सरकार आरक्षण को जानबूझकर टाल रही: मलिक

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 11:47 AM (IST)

रोहतक: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों व कार्यकर्ताओं द्वारा 2016 में हुए आंदोलन में भारी हिंसा करवाई थी। आज तक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है जिसके चलते 13 सितम्बर को प्रदेशभर में आंदोलन में मारे गए सुनील श्योराण का शहादत दिवस मनाया जाएगा और सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा होगी।

मलिक गांव जसिया में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में केसों की वापसी को लटकाने के लिए सरकार ने गलत तथ्य रखे। सरकार आरक्षण को जानबूझकर टाल रही है। उन्होंने 9 जिलों में आंदोलन का सघन प्रचार अभियान शुरू करने व सभी गांवों को अलर्ट पर रखने की घोषणा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static