कल की हड़ताल को लेकर सरकार हुई मुस्तैद, हड़ताल पर गए तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 06:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी):  हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 8 जनवरी को होने वाली कर्मचारियों की हड़ताल को अनुचित करार दिया है। इस बाबत हरियाणा की मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से सभी विभागों को पत्र जारी करते हुए हड़ताल से निपटने के लिए योजना बनाने के आदेश दिए गए हैं। आदेशों के मुताबिक, आठ जनवरी को गैरहाजिर कर्मचारियों की जानकारी दी जाए ताकि हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सके।

PunjabKesari, haryana

गौरतलब है कि किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों को परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल किए जाने के विरोध में रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर 7 और 8 जनवरी को रोडवेज बसों का चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी। कर्मचारी यूनियनों के रूख को देखते हुए परिवहन मंत्री ने सोमवार शाम यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी कुछ मांगों को मान लिया गया, जिसके बाद 7 जनवरी की हड़ताल को स्थगित कर दिया गया।

वहीं आज कर्मचारी नेताओं ने ऐलान किया है कि किलोमीटर स्कीम पर सरकार दोहरा रवैया अपना रही हैए सरकार को अपना रूख स्पष्ट करना होगाए नहीं तो कर्मचारी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। 8 जनवरी की हड़ताल बरकरार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static