सरकार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को कम करने का रास्ता खोज रही है: विज

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 11:52 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार पैट्रोल एवं डीजल की कीमतों को कम करने का रास्ता खोज रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गत 10 वर्षीय शासन के दौरान पैट्रोल की कीमतें करीब 36.49 रुपए से बढ़कर करीब 73.70 रुपए हो गए थी, जो कि प्रति वर्ष करीब 4 रुपए की दर से बढ़ाए गए थे लेकिन वर्तमान सरकार के दौरान करीब 60 पैसे प्रतिवर्ष की दर से दाम बढ़े हैं। इसके बावजूद भी हमारी सरकार इन्हें कम करने का रास्ता निकाल रही है।


विज ने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी रथ यात्रा तो कभी साइकिल यात्रा निकाल कर स्वयं को भावी सी.एम. घोषित करने में लगे हैं। इससे लगता है कि इनकी बस एवं साइकिल ही आपस में टकरा जाएगी, क्योंकि देश व प्रदेश की जनता इनकी हकीकत को जान चुकी है कि ‘घर में सूत न कपास, जुल्लाहे संग लट्ठम-लठा’। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static