गैंगस्टरों से जुड़ी खबरों के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन, विधानसभा सत्र के आखिरी दिन प्रस्ताव पारित
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:35 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में मानसून सत्र बीते दिन खत्म हो गया। कल एक प्रस्ताव पारित कर देश व राज्य के मीडिया मंचों से आह्वान किया कि वे अपने न्यूज प्लेटफॉर्म पर अपराधियों को महिमामंडित न करें। यह भी कहा कि खबरों में न तो बड़े गैंग्सटरों के नाम लिखे जाएं और न ही उन्हें किसी गिरोह से जोड़कर पेश किया जाए।
बताया गया कि कई खबरें तो ऐसी होती हैं जिनमें अपराधियों की पूरी जानकारी दी गई होती है। इसका असर युवा पीढ़ी पड़ रहा है और वह अपराधियों की तरह बनने लग पड़ते हैं। सीएम सैनी ने मंगलवार को कानून व्यवस्था की स्थिति पर यह संकेत दिए थे कि अपराधियों को महिमा मंडित नहीं किए जाने का प्रस्ताव सदन में लाया जा सकता है। वहीं राज्य के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण पंवार बुधवार को सदन में यह प्रस्ताव लेकर आए, जिसे हरियाणा विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)