सरकार ने ग्राम पंचायतों को पैसा जारी किया, खाते में नहीं पहुंची विकास की राशि: श्रुति चौधरी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 08:03 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्रुति चौधरी ने गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कहा कि ग्राम पंचायतों को गांव के विकास को लेकर राशि जारी करने की घोषणा के बाद भी ग्राम पंचायतों के खातों में कोई राशि जमा नहीं हुई। ई-टेंडरिंग के नाम पर सरकार द्वारा बड़े स्तर पर घपला किया जा रहा है। सरपंचों की मांगे पूरी करने की बजाए उनकी आड़ में अपना स्वार्थ साध रही है। यहीं कारण है कि सरपंचों से लेकर आमजन तक सड़कों पर खड़ा हो गया है।
कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्रुति चौधरी चरखी दादरी के बीडीपीओ कार्यालय में सरपंचों के चल रहे धरने पर पहुंची और उनके समर्थन में हर संभव साथ देने की बात कही। सरपंचों के धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सही मायनों में गांव का विकास ही नहीं करवाना चाहती है। यहीं कारण है कि सरपंचों पर कई तरह के नियम थोप दिए गए हैं। गांव की सरकार ही धरने पर बैठी है तो विकास कैसे हो पाएगा।
श्रुति चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों के कारण गांव के विकास करवाने वाले सरपंचों को धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार ने हर वर्ग को सड़कों पर ला दिया है। उन्होंने कि कांग्रेस पर जनता का विश्वास बढ़ा है और उसकी जबरदस्त वापसी कर रही है। आने वाला समय कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। इनेलो-जजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेता चुनाव के टाइम ही दिखते हैं। वहीं कांग्रेस के संगठन को लेकर कहा कि कांग्रेस का नया संगठन मजबूत होगा व जल्द बनेगी। साथ ही संगठन की शीघ्र घोषणा की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला