Haryana Top10 : शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील सरकार, खुलेंगे प्रदेश में 4 हजार प्ले स्कूल, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 10:10 PM (IST)
डेस्क : तमाम विपक्ष का मुंह बंद करते हुए हरियाणा की मनोहर सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश में जो प्रबंध किए हैं उसकी लोगों में तरीफ हो रही है। किसी भी प्रदेश की सबसे बड़ी बुनियादी जरूरतें शिक्षा और स्वास्थ्य ही होती हैं, जिन पर सबसे अधिक पैसा जनता का खर्च होता है। हरियाणा में मनोहर सरकार के सत्तासीन होने के बाद इन्हीं पर अधिकांश फोकस किया गया है।
इस बीमारी से सावधान हरियाणवियों, चीन से आ रहा है नया रोग.. बच्चों का रखें खास ध्यान
चीन में कोरना की तरह ही एक नई बीमारी ने दस्तक दी है। इस बीमारी को अभी तक कोई नाम नहीं दिया है। चीन में बड़े स्तर पर फैली इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर भारत सरकार ने हरियाणा सहित देश के सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने व उन्हें जल्द न्याय दिलाने की और सरकार कई महत्तवपूर्ण कदम उठा रही है। प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने राज्य में दो नए पुलिस स्टेशनों को खोलने व 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट खोलने की मंजूरी दे दी है।
ढोली की जमीन का मालिकाना हक ब्राह्मण समाज को देना बेहतरीन कदम: कार्तिकेय शर्मा
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की मुहिम आखिरकार रंग लाई.. सरकार ने ढोली की जमीन का मालिकाना हक ब्राह्मण समाज को दे दिया है... इसके बाद अब ब्राह्मण ढोली में मिली जमीन भी बेच सकते हैं।
विदेश में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मशहूर कंपनी TRISTAR TRANSPORT, SHEEL VEHICLE TOWING COMPANY, AZIZI GARDINIA GROUP, AL JABER GROUP, GINCO GENERAL CONTRACTING, CGC HOUSE LIMITED बड़ी संख्या में नियुक्तियां कर रही हैं।
कृषि मंत्री को फोगाट खाप की सीधी चेतावनी, माफी मांगे या फिर विरोध के लिए तैयार रहें
पिछले दिनों हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा सार्वजनिक सभा में की गई टिप्पणी को लेकर फोगाट विरोध में उतर आई है। खाप ने मंत्री ने सीधे रूप से चेतावनी दी कि या तो वे सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा विरोध के लिए तैयार रहें।
खुशखबरी : हाई स्पीड रेल से जुड़ेंगे गुरुग्राम और फरीदाबाद , सिर्फ 30 मिनट में तय होगा सफर
एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब 3 घंटे का सफर कर नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को 30 मिनट ही लगेंगे। दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजना लाई गई हैं।
बड़ा हादसा: हांसी में पलटी सवारियों से भरी स्लीपर बस, 1 व्यक्ति की मौत...कई घायल
हांसी क्षेत्र में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया जहां करीब 2 बजे स्लीपर बस पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायल नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है।
बड़ा फैसला: अशोक खेमका व संजीव वर्मा की शिकायतों की होगी जांच, एक-दूसरे पर लगाए थे ये आरोप
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों अशोक खेमका और संजीव वर्मा के बीच चल रहे विवाद के जांच का आदेश हरियाणा सरकार ने जारी कर दिया है।
परिवार की 3 पीढ़ियों ने पीया “लाडली” भैंस का दूध... मरने पर किया मृत्युभोज
किसान परिवार की तीन पीढियों को करीब 24 वर्ष तक मालामाल करने वाली भैंस के निधन पर जहां विधि विधान से क्रिया कर्म किया। वहीं उसकी मौत के बाद न केवल अस्थियां विसर्जित की बल्कि सत्रहवीं की भी रस्में निभाई।
कृषि मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आप अध्यक्ष सुशील ने किया ट्वीट, सीएम खट्टर से पूछा ये सवाल
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान पर विपक्षी नेताओं ने भी विरोध में मोर्चा खोल दिया है। हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने ट्वीट कर सीएम मनोहर लाल को घेरा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)