सरकार को संदीप सिंह का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए: नवीन जयहिंद
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 11:13 PM (IST)

रोहतक(दीपक): खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला खिलाड़ी द्वारा लगाए आरोपों को लेकर नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार को उनका नार्को टेस्ट करवाना चाहिए,जिससे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। क्योंकि ये मामला एक महिला खिलाड़ी का नहीं बल्कि प्रदेश की उन तमाम बेटियों से जुड़ा है, जो भविष्य में खिलाड़ी बनने का सपना देखती है।
नवीन जयहिंद ने कहा कि इस तरह के गंभीर आरोप लगने के बाद से सरकार को संदीप सिंह का इस्तीफा ले लेना चाहिए। जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि वह निर्दोष है। तब तक उन्हें पद से हटाए रखना चाहिए। अगर प्रदेश के खेल मंत्री पर इस तरह के आरोप लगते है तो उन हजारों लड़कियों अपने भविष्य से हाथ धोना पड़ेगा। क्योंकि ऐसे माहौल में कोई भी व्यक्ति लड़कियों को घर से बाहर नहीं भेजना चाहेगा,जहां वह सुरक्षित नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)