गीता जंयती के बाद सरस्वती महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाएगी सरकार(video)

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 07:11 PM (IST)

पिहोवा (पुनीत सांगर):हरियाणा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के आयोजन के बाद अब मां सरस्वती के महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके चलते तैयारियां जोरों पर हैं।
PunjabKesari
महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज एसीएस अमित झा पिहोवा पहुंचे और किसान विश्राम गृह में अधिकारियों से बैठक ली। बैठक में 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले सरस्वती महोत्सव की रुप-रेखा के बारे में चर्चा की गई।
PunjabKesari
अमित झा ने बताया हरियाणा के दस जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर इस महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। इस बैठक में सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन प्रशांत भारद्वाज, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, डीसी कुरुक्षेत्र, डीसी यमुनानगर तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static