अंतरराष्ट्रीय हरियाणा शिक्षा विभाग स्थापित करने पर विचार करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय हरियाणा शिक्षा विभाग स्थापित किए जाने की दिशा में सरकार विचार करेगी। उन्होंने आज इंटरनेशनल हरियाणा एजुकेशन सोसायटी के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए विदेशों में शिक्षा व रोजगार राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। 

विदेश सहयोग विभाग स्थापित करने वाला हरियाणा देश का प्रथम राज्य है। हरियाणा सरकार द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा उतीर्ण किए जाने के साथ युवाओं के निशुल्क रूप से पासपोर्ट भी बनवाए जा रहे हैं। प्रदेश में 3,000 युवाओं के पासपोर्ट बनवाए भी जा चुके हैं। 

PunjabKesari, haryana

इसके साथ मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरी भारतीय भाषाओं को सीखना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विदेशों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी परस्पर समझ स्थापित किए जाने का एक बेहतर माध्यम होता है। इस दिशा में हरियाणा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकूंड क्राफ्ट मेला व अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह उल्लेखनीय उदाहरण हैं। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्ट स्किल्स का महत्व भी बढ़ता जा रहा है। हरियाणा कौशल विकास मिशन व श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 से अधिक औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ कौशल प्रशिक्षण के समझौता ज्ञापन हो चुके हैं।  

PunjabKesari, haryana

ब्रिटेन के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ अपने अनुभवों को सांझा किया और इंटरनेशनल हरियाणा एजुकेशन सोसायटी द्वारा प्रारंभ किए गए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की। संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया से जुड़े डॉ राजवीर दहिया ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की व्यापक संभावनाओं बारे उपयोगी विवरण प्रस्तुत किया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static