गरीबों को दिया जाने वाले राशन कितने लोगों तक पहुँचा पता लगाएगी सरकार, डिपोधारकों को मिलेगी मशीन
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 07:57 AM (IST)

अंबाला: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि राज्य में राशन वितरण कार्य सहज और त्वरित बनाने के लिये अब डिपोधारकों को 5जी कनैक्टीविटी से लैस पीओएस मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कार्य जल्द सम्पन्न हो सके। चौटाला ने आज यहां खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मशीन की मदद से लोग माइक्रो-एटीएम की भांति डिपोधारक के पास भुगतान भी कर सकेंगे। इस मशीन से यह भी पता चल सकेगा कि गरीबों को दिया जाने वाले राशन कितने लोगों तक पहुँच चुका है।
उन्होंने हैफेड और हरियाणा एग्रो-इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन से सरसों के तेल की गुणवत्ता की भी जानकारी ली और कहा कि राशन के साथ दिए जाने वाले तेल की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए तथा समय-समय पर सैम्पल लेकर गुणवत्ता की जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को हरहित स्टोर और राशन डिपो को सयुंक्त बनाने के मॉडल की सम्भावनाओं का भी पता लगाने के निर्देश दिये। इससे डिपोधारक चायपत्ती, नमक जैसा अन्य सामान भी रख ले तो उसकी आमदनी में इजाफ़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि तकनीक तेजी से बदल रही है। इसी के मद्देनजर 5जी सुपर-फ़ास्ट स्पीड युक्त पीओएस मशीनें डिपोधारकों को दी जाएंगी ताकि वे जल्दी अपना काम निपटा सके और दुकान पर भीड़ भी नहीं लगेगी।