एक लाख रुपए आय होने तक बैंक ऋण का ब्याज देगी सरकार

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा में दीन दयाल उपाध्याय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) के तहत स्थापित स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को राहत देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि ऐसे स्वयं सहायता समूहों द्वारा लिए बैंक ऋण के ब्याज को तब तक राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा जब तक समूह के प्रत्येक सदस्य की आय एक लाख रुपए प्रतिवर्ष तक नहीं पहुंच जाती। 

उन्होंने यह भी घोषणा की कि पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक जिले से 3 स्वयं सहायता समूहों को प्रतिवर्ष उनकी आय के आधार पर 1 लाख रुपए, 50 हजार रुपए और 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घोषणाएं आज से ही लागू हो जाएंगी। मनोहर लाल आज यहां निकट पंचकूला में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित आजीविका एवं कौशल विकास दिवस के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static