हरियाणा गवर्नर बोले, अच्छा हुआ मैंने बैंक की नौकरी नहीं की

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 05:08 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः झज्जर के गांव खातीवास स्थित संस्कारम स्कूल के नौवें वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक समारोह हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की और हरियाणवी रसोई में बाजरे की रोट का स्वाद चखा।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता आपकी लगन और मेहनत है। उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। क्योंकि सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है। इसलिए अपने लक्ष्य को पाने के लिए  आप दिन-रात मेहनत करें। 

साथ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने जीवन का एक किस्सा बताते हुए कहा कि मुझे बीए करने के बाद बैंक में नौकरी करने का मौका मिला था, लेकिन मेरी इच्छा समाज के लिए कुछ करने की थी। इसलिए मैंने बैंक की जॉब छोड़ दी। राज्यपाल ने कहा कि अगर मैंने बीए की पढ़ाई करने के बाद बैंक की जॉब कर ली होती तो शायद यह जो आज मैंने मुकाम पाया है। इसे शायद नहीं पाता। उन्होंने कहा कि मेरी मां पढ़ाई के अहमियत को अच्छे से जानती था, जिसने मुझे हमेशा आगे बढ़ने का मौका दिया। मेरे परिवार ने मेरा हमेशा साथ दिया है। 

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं और कल का भविष्य देश के बच्चों पर निर्भर करता है। हमारे बच्चे जितने सक्षम होंगे देश उतना ही तेजी से प्रगति की राह पर अग्रसर होगा। आज का युग ज्ञान का युग है और इस युग में वही देश और प्रदेश आगे बढ़ता है जो अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। समाज से गरीबी और असामनता को मिटाने के लिए शिक्षा सबसे बड़ी दवा है। शिक्षा से ही बदलाव संभव है, प्रत्येक माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए महान नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करें।

राज्यपाल ने कहा कि इस संस्थान के विद्यार्थी देश के लिए रोल मॉडल बने। देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर करता है, बच्चे जितने सक्षम होंगे, देश उतना की तरक्की करेगा। संस्कारम स्कूल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान प्राप्त हो रहा है। हरियाणा के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं धरोहर को जीवंत रूप दिया जा रहा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static