चंडीगढ़ में मनाया गया संविधान सम्मान समारोह, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित हुए शामिल
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 03:39 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कहा है कि भारतीय संविधान के बदौलत ही आज राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं राज्यपालों के पदों पर आज सामान्य साधारण परिवारों के लोग बैठे हैं। देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सविंधान की शक्ति ही हमारे देश को विश्व शक्ति की ओर अग्रसर कर रही है। राज्यपाल पुरोहित चंडीगढ़ के लॉ भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया एवं मनजीत बाली द्वारा आयोजित आजादी के 75वें अमृत महोत्सव एवं "संविधान सम्मान समारोह" में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने संविधान सम्मान समारोह में भारतीय संविधान के सम्मान में कार्यरत राजनीतिज्ञों, अधिकारी-कर्मचारियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों, गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों को संविधान सम्मान 2022 पुरस्कारों से सम्मानित किया।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया ने कहां की दिल्ली संसद भवन में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहब की जन्म जयंती और 6 दिसंबर को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम, जिनमें देश के सम्मानित राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्री, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय सहित सभी माननीय मंत्रीगणों की उपस्थिति के माध्यम से जहां संसद भवन को आम जनमानस के लिए खोलकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर सार्वजनिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। वही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के साथ 26 नवंबर "संविधान दिवस" पर बाबा साहब को नमन करते हुए पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व के रूप में आयोजित करना एक सराहनीय प्रयास है। सूरजभान कटारिया मनजीत बाली ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, हरियाणा के मंत्री डॉ बनवारीलाल सहित सभी अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
सम्मान समारोह में हरियाणा सरकार के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल, डॉ अंबेडकर जन्मस्थली में बने विश्वविद्यालय के पूर्व संस्थापक कुलपति डॉ आरएस कुरील, हरियाणा डेयरी विकास संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, हरियाणा पुलिस अधिकारी पद्मश्री ममता सौदा, एचसीएस राजीव प्रसाद एवं अमित खनगवाल,आईपीएस अधिकारी श्रीमती सनमीत कौर, तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी जगमोहन सिंह राजू, डॉ श्रीनिवास रेड्डी, ओपीजेएस विश्वविद्यालय राजस्थान के संस्थापक कुलपति जोगेंद्र दलाल, हरियाणा एवं पंजाब बार काउंसिल के पूर्व प्रधान लेखराज शर्मा, समाजसेवी सतीश गर्ग, डॉ अंबेडकर भवन के महासचिव अधिवक्ता अनिल लामधारिया, डॉ एस पी मंडल, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की गुरु नानक चेयर के अध्यक्ष प्रो. हरबंस सिंह, पूर्व सरपंच हुकमचंद, रोहित सोनकर, मोहित भारद्वाज, कुलदीप मेहरा, सत्यवान सरोहा सहित देश के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)