हरियाणा के सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे राज्यपाल, सरकार की योजनाओं का लेंगे फीडबैक

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 09:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के राज्यपाल अब हर माह सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों की तर्ज पर राज्यपाल भी जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से न केवल लोगों की समस्याएं सुनेंगे बल्कि केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करके उनका फीडबैक लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्य राज्यपालों की तरह हरियाणा के राज्यपाल को भी यह टास्क दिया है। जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की तर्ज पर अब राज्यपाल भी जनसंवाद के लिए जनता के बीच में रहेंगे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस कार्यक्रम की शुरूआत झज्जर जिला से कर चुके हैं। राज्यपाल दो दिन तक झज्जर के करीब एक दर्जन गांवों में जाकर जनता से मिल चुके हैं। हरियाणा के करीब आठ जिले इस समय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान, नूंह जिला राजस्थान, गुरुग्राम, झज्जर जिला दिल्ली, यमुनानगर, करनाल, पानीपत व सोनीपत जिले उत्तर प्रदेश की सीमाओं से सटे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर जिले ऐसे हैं जहां नशे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। नशा तस्करी इन जिलों में गंभीर रूप धारण कर चुकी है। प्रदेश व केंद्र सरकार नशे के विरूद्ध पहले से अभियान चलाए हुए है।

अब राज्यपाल सभी सीमावर्ती जिलों का दौरा करके न केवल लोगों की समस्याएं सुनेंगे बल्कि जनसंवाद के माध्यम से मिला फीडबैक केंद्र व राज्य सरकार को देंगे। यही नहीं राज्यपाल केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करके उनका फीडबैक लेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static