सरसों से अटी पड़ी चरखी दादरी की अनाज मंडी, आधे-अधूरे प्रबंधों के बीच कैसे शुरु होगी गेहूं की सरकारी खरीद
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 01:49 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : सरसों की सरकारी खरीद के चलते उठान नहीं होने से जहां सरसों की ढेरियों से चरखी दादरी की अनाज मंडी अटी पड़ी है, वहीं बारदाना तक आढ़तियों को नहीं मिला है। ऐसे में एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं की सरकारी खरीद आधे-अधूरे प्रबंधों के बीच कैसे शुरू हो पाएगी। मंडी अधिकारियों द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर पूरे पुख्ता प्रबंधों के दावे किये गये हैं।
सरसों की ढेरियों से अटी पड़ी अनाज मंडी
बता दें कि दादरी की अनाज मंडी में सरसों की आवक लगातार जारी है। सोमवार को सुबह से ही किसान फसल लेकर पहुंचे और मंडी में किसानों के ट्रैक्टरों की लाइन देखने को मिली। सरसों की आवक ज्यादा होने व उठान नहीं होने के कारण पूरी अनाजमंडी सरसों की ढेरियों से अटी पड़ी है। अगर एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होती है तो अनाज डालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं मंडी प्रधान मोहन मकड़ानिया व आढ़ती विनोद गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि बारदाना नहीं होने के कारण खुले में सरसों पड़ी है। उठान के लिए कोई प्रबंध नहीं होने पर गेहूं काे डालने के लिए जगह नहीं बचेगी। उधर मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने कहा कि मंडी में बिजली, पानी व दूसरी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं। उन्होंने कहा कि बारदाना, ट्रांसपोर्ट आदि के प्रबंध किए जा रहे हैं और समय पर मंडी से खरीदे गए अनाज का उठान करवाया जाएगा। ताकि सरसों व गेहूं खरीद में किसी प्रकार की परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने या बारिश आने पर मंडी में शेड व्यवस्था है जहां किसान अपनी फसल उतार सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)