एडवेंचर कैंप पर मनाली गए रोहतक के 70 विद्यार्थियों का दल फंसा, नहीं हो पा रहा किसी से संपर्क

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 07:29 PM (IST)

रोहतकः मानसून में जोरदार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हालात बदतर हो गए हैं। लगातार बारिश से आवागमन के मार्ग व पुल ध्वस्त गए हैं। जिसके कारण जो जहां था वहीं फंस गया है। एमडीयू के भी 70 विद्यार्थी सोलंग में फंस गए हैं। विद्यार्थियों का यह दल विवि के पांच कर्मचारियों की देखरेख में एडवेंचर कैंप के लिए गया था। मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्र सुरक्षित हैं। वे एक होटल में शरण लिए हुए हैं।

मनाली इलाके फंसे 70 विद्यार्थियों के दल के एडवेंचर कैंप का मंगलवार को अंतिम दिन था। मौसम में गड़बड़ी के चलते कैंप बीच में ही समेटना पड़ा। हालात खराब हुए तो विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित जगह की तलाश शुरू हुई। काफी प्रयास के बावजूद कोई बात नहीं बनी तो एमडीयू के युवा कल्याण निदेश डॉ. जगबीर राठी ने अपने परिचितों का सहारा लिया। एक कर्नल से संपर्क हुआ। जिसके बाद कर्नल की सहायता छात्रों को एक होटल में पहुंचाया गया। फिलहाल विद्यार्थियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।  विद्यार्थियों के इस दल में कई कॉलेजो के छात्र शामिल हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static