GRP पुलिस ने 3 नशा तस्करों को दबोचा, डोडा पोस्ट व अफीम की बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 12:34 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : ट्रेन के जरिए नशे की तस्करी करने वाले तीन लोगों को रेवाड़ी जंक्शन पर पकड़ा गया। तीनों राजस्थान से डोडा पोस्त और अफीम लेकर पंजाब के बठिंडा जा रहे थे। पुलिस ने 62 किलोग्राम डोडा पोस्त व अफीम बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब में बठिंडा जिला के कस्बा माही नांगल के रहने वाले जगसीर, सतपाल सिंह व इकबाल सिंह है।
दरअसल रेवाड़ी जीआरपी व आरपीएफ के जवान मंगलवार की रात जंक्शन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को प्लेटफार्म नंबर-7 पर यार्ड की ओर से एक युवक बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के जवानों को सामने से आते देख कर युवक वापस मुड़ गया और स्टेशन से बाहर की तरफ चल दिया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने युवक को काबू कर लिया और बैग में सामान के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गया। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने उसके दो और साथी सतपाल सिंह व इकबाल सिंह को भी रेवाड़ी स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)