अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर 12 बच्चों का रेस्क्यू, बिहार से मजदूरी के लाए जा रहे थे पंजाब

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:35 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने जिला युवा विकास संगठन की मदद से 12 बच्चों को रेस्क्यू किया है। बच्चों को कर्मभूमि ट्रेन के जरिए बिहार से पंजाब मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। जीआरपी का कहना है बच्चों की काउंसलिंग करवाई जाएगी। उसके बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी कि बच्चों को कौन और किस लिए ले जा रहा था।

मामले को लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि 12 बच्चों को मदद कर रेस्क्यू किया गया है। इन सभी बच्चों को ट्रैफिकिंग के जरिए पंजाब ले जाया जा रहा था। बच्चों की सही उम्र की जानकारी के लिए उनके माता-पिता को बुलवाया जा रहा है। इन बच्चों की काउंसलिंग के बाद पता चल पाएगा कि बच्चों को किस काम के लिए कौन ले जा रहा था।

 बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने में काम करने वाली संस्था जिला युवा विकास संगठन ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई और पूरी जानकारी जुटा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बच्चों को रेस्क्यू किया। संगठन का कहना है उन्हें पूरी जानकारी उनकी टीम से मिली थी जिसके बाद पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static