जीएसटी विभाग ने पटाखों के गोदाम में की छापेमारी, 50 लाख रूपये नगदी बरामद, 21 गोदाम हुए सील
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 10:58 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): जिले में के पृथला विधान सभा में भगोला गांव में स्थित पटाखों के गोदाम में जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान 50 लाख रूपये नगदी बदामद किया गया और गोदाम के अंदर कई तरह की जीएसटी चोरी की गड़बड़ी भी पाई गई। साथ ही 21 गोदामों को सील किया गया।
बता दें कि भगोला के अंदर लगभग 21 गोदाम बने हुए हैं,जहां से करोड़ों रूपये के बम और पटाखे हर साल बेचे जाते हैं,लेकिन लगातार जीएसटी विभाग को सूचनाएं मिल रही थी कि गोदाम मालिकों द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी कर लोगों को कच्चे बिलों पर माल बेचा जा रहा है। जिसकी सूचना पाकर जीएसटी विभाग की सेंट्रल टीम को छापेमारी के लिए तैयार किया गया,जिसके बाद गोदामों तक पहुंचने के लिए जीएसटी विभाग के आला अधिकारियों को ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर जाना पड़ा, क्योंकि गोदाम तक पहुंचने वाले रास्ते में पानी भरा हुआ था। जहां से गाड़ियां नहीं निकल पा रही थी। जीएसटी विभाग ने छापेमारी कर गोदामों को सील कर दिया है।साथ ही मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)