GST में अन्य देशों के मुकाबले कर की दरें ज्यादा:गर्ग

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 09:44 AM (IST)

चंडीगढ़ (संघी):अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग ने कहा कि विश्व के देशों में जहां भी जी.एस.टी. लागू है, लगभग उस देश में सभी वस्तुओं पर टैक्स की दरें एक हैं, मगर भारत एक ऐसा देश है कि जहां पर टैक्स फ्री वस्तुओं के अलावा 6 प्रकार के अलग-अलग टैक्स लगाए जा रहे हैं। टैक्स की जो दरें केंद्र सरकार ने लगाई हैं वह भी विश्व के अन्य देशों से बहुत ज्यादा है। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों को अनाज व कई आइटमों पर टैक्स लगाने का अधिकार दिया गया है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का जो 30 जून तक का स्टॉक बचा हुआ होगा, उसकी लिस्ट व्यापारियों को 60 दिन के अंदर सरकारी विभाग में ऑनलाइन जमा करवानी होगी, मगर स्टॉक भरने का जो फार्म सरकार ने बनाया है, वह बहुत ही जटिल है। 

व्यापारी उस फार्म को भरने की स्थिति में नहीं है। जबकि व्यापारियों का जो माल स्टॉक में है, उस पर वैट व एक्साइज ड्यूटी व्यापारियों ने सरकार को दे रखी है। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी बैंक के कर्जों तले दबता जा रहा है, ऊपर से केद्र सरकार जी.एस.टी. में कपड़ा, साड़ी, चीनी, धूप, अगरबत्ती जैसी अनेकों वस्तुओं पर टैक्स लगाने जा रही है व आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर टैक्स कम करने की बजाय उन पर टैक्स बढ़ाकर 28 व 18 प्रतिशत तक किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static