कोरोना बढऩे को लेकर किसान आंदोलन पर दिए बयान पर शिक्षा मंत्री ने दी सफाई

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 11:53 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): गांवों में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण पर किसान आंदोलन पर दिए गए शिक्षा मंत्री बयान को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा शिक्षा मंत्री का जहां विरोध कर रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कहा है कि गांव में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में इनकी भूमिका है। जो आंकड़े आ रहे हैं कि जहां से ज्यादा लोग आंदोलन में शामिल हुए वहां केस ज्यादा हैं, यह नहीं कहा कि किसान आंदोलन की वजह से कोरोना फैल रहा है। 

गुज्जर ने कहा कि इनके लीडर कभी टेस्ट न करवाने तो कभी वैक्सीन न लगवाने की बात कहते हैं। ऐसा करके इनके नेता अपने ही समर्थकों को गुमराह कर रहे हैं। तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि कोरोना कही नहीं है। किसानों के धरने को उठाने के लिए सरकार ऐसा कर रही है। ऐसा करके ये लोग अपने भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उन्हें मौत के मुंह मे धकेलने का काम कर रहे हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static