फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, अमेरिकी लोगों से करते थे धोखाधड़ी

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 09:44 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : गुरुग्राम की सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर अमेरिका के लोगों से ठगी करते थे। आरोपियों से एक लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, स्क्रिप्ट के पांच पेज उडऩदस्ता टीम ने बरामद किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता  गुरुग्राम की टीम को अपने सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली की आईवीआर टावर आफिस नंबर 711 सेक्टर 31 फरीदाबाद, 7 वी मंजिल में  अवैध तरीके से कॉल सेंटर चला कर अमेरिका के लोगों को सोशल सिक्योरिटी नंबर के माध्यम से  धोखाधड़ी कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर  मुख्यमंत्री उडऩदस्ता गुरुग्राम की टीम ने मेडिसिन आईवीआर टावर आफिस नंबर 711, 7 फ्लोर फरीदाबाद में छापेमारी की तो वहां 10 लडके और 6 लड़कियां अग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे। अवैध कॉल सेंटर मालिक से जब कॉल सैन्टर से सम्बन्धित जरूरी कागजात, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाईसेंस आदि जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात पेश किए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मकान नंबर 894 राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद उम्र 24 वर्ष, देव वशिष्ठ पुत्र नंदराम वासी 132/4 न्यू भूड कॉलोनी फरीदाबाद, उम्र 31, प्रकाश पुत्र विनोद कुमार वासी मकान नंबर 149 ऊंचा गांव फरीदाबाद, उम्र 26, आसिफ पुत्र मोहम्मद तारिक वासी मकान नंबर 789 राजा गार्डन फरीदाबाद  उम्र 31, लिमा पुत्र स्वर्गीय करी जमीर वासी नागालैंंड हॉल, तुगलकाबाद कालकाजी न्यू दिल्ली, उम्र 32 साल। 

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने आईवीआर टावर आफिस नंबर 711 सेक्टर 31 फरीदाबाद  में 30 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर लिया हुआ है व इस कॉल सेंटर को ये मार्च-2021 से चला रहे है। इस कॉल सैन्टर पर अमेरिका के लोगों को सोशल सिक्योरिटी नंबर के नाम पर उनसे  100 से 500 डॉलर की ठगी करते हैं ओर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से अमेरिकी ग्राहकों से धनराशि प्राप्त करते है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static