पानीपत में व्यापारी से मांगी 2.5 करोड़ की फिरौती, कॉल करने वाला बोला- बंबीहा गैंग से हूं...
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 02:35 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा में विदेशी नंबरों से फिरौती मांगने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। एक ऐसा ही मामला पानीपत में सामने आया है। दरअसल पानीपत के सेक्टर 12 के रहने वाले यशपाल गर्ग से विदेशी नंबर फोन कर फिरौती मांगी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी यशपाल गर्ग के एक विदेश नंबर से कॉल आया जिसमें उसने धमकी देते हुए 2.5 करोड़ रूपये देने की बात कही। आरोपी ने खुद को बंबीहा गैंग का सदस्य बताया। इसके बाद घबराए हुए व्यापारी ने फोन कट कर दिया। उसके बाद भी आरोपी व्हाट्सअप पर ऑडियो मैसेज कर धमकी देता रहा। व्यापारी में मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फिरौती मांगने वाले आरोपी के नंबर की जांच कर रही है। डीएसपी ने बताया कि ऐसे में कई लोग अंजाने नंबरों से गैंग के नाम से पैसे ऐंठने चाहते हैं तो ऐसे नंबरों से की गई कॉल को न उठाऐं। अगर ऐसी कोई कॉल आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और सतर्क रहें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)