कथित आर्मी ऑफिसर ने ठगी में लगाया शतक, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर विज्ञापन देकर करता था ठगी
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 08:38 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जिसने ठगी में शतक लगाया है। आरोपी लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए खुद को आर्मी ऑफिसर बताता था। अपने वाहन बेचने के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से विज्ञापन देता था और खुद को दूसरे राज्य में ट्रांसफर होने की बात कहकर लोगों को झांसे में लेता था। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी से 100 से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। इसमें से तीन वारदातें गुड़गांव के साइबर अपराध थाने में दर्ज हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
दरअसल, गुड़गांव पुलिस की साइबर अपराध शाखा को एक साइबर अपराधी के गुड़गांव के आसपास होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने अपनी तकनीकी सहायता का प्रयोग करते हुए एक आरोपी को आज धर दबोचा। आरोपी की पहचान मूल रूप से हथीन के रहने वाले मुबाहिद उर्फ वाहिद के रूप में हुई जो गुड़गांव के राजीव नगर एरिया में किराए पर रहता है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किए हैं। जिनका रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है।
एसीपी प्रियांशु दिवान की मानें तो आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नाम से आईडी बनाई हुई हैं। इन पर वह बाइक अथवा कार बेचने का विज्ञापन पोस्ट करता था। यह विज्ञापन देखकर जो लोग इससे संपर्क करते यह उनका मोबाइल नंबर ले लेता था और अपना नंबर दे देता था। इससे जो भी लोग बात करते उनसे यह खुद की पहचान आर्मी अधिकारी अथवा कर्मचारी के रूप में बताता था और वाहन का मालिक बताता। इसके साथ ही लोगों को झांसे में लेने के लिए कहता कि उसकी पोस्टिंग दूसरे राज्य में हो गई है और अपने वाहन को जल्द से जल्द बेचने की बात कहता। लोग झांसे में आकर आरोपी को रुपए ट्रांसफर कर देते और यह बाइक को जल्द ही डिलीवरी कराने की बात कहता। आरोपी ने पूछताछ में 100 से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। फिलहाल आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उन्हें वैरिफाई किया जा रहा है।