ध्वस्त होगा राम रहीम का साम्राज्य, प्रशासन ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 10:29 AM (IST)

सिरसा: साध्वियों से यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। राम रहीम की गुफा (तेरा वास) सहित डेरा में बने कुल 23 भवनों को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है अौर  डीटीपी विभाग उनको गिराने की तैयारी में जुट गया है। डीटीपी का कहना है कि नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है। 7 दिनों में नोटिस का जवाब नहीं दिया तो इन गैरकानूनी भवनों को गिराया जाएगा। 

डेरा प्रबंधन ने इन सभी 23 भवनों को बचाए रखने के लिए हरियाणा सरकार के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता के पास अपील भी दायर की है। डेरा के 23 भवन विवादों के घेरे में इसलिए भी आए हैं क्योंकि उनके निर्माण के लिए सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज) प्रमाण पत्र नहीं लेने में दी गई छूट खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही इनके सीएलयू के नए आवेदन को भी रद्द कर दिया गया है। हालांकि डेरा प्रबंधन ने इन 23 विवादास्पद भवनों में से 12 भवनों की मंजूरी ले ली थी, जबकि 11 भवनों की मंजूरी के लिए आवेदन किया हुआ था। लेकिन जिन 12 भवनों की मंजूरी ली गई थी उसकी मियाद भी खत्म हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static