बिल पास करके सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या: चढूनी, वीडियो में बोले- अगले आंदोलन की तैयारी
punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 11:18 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (विनोद खुंगर): हरियाणा में किसानों ने कृषि अध्यादेश के विरोध में सरकार की आंख से आंख मिला ली है। किसान चाहते हैं कि केन्द्र सरकार ने जो बिल पास किया है, उसे वापिस लिया जाए। इसी बीच आज किसानों के विरोध प्रदर्शन थमने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आज के दिन को काला दिन बताया।
चढूनी का कहना है कि राज्यसभा में पास किया गया कृषि बिल लोकतंत्र की हत्या है, सरकार के पास इस बिल को पास करने के लिए पूरे मेंबर नहीं थे। चढूनी कहते हैं कि बिल पास करके देश के साथ धोखा किया गया है।
देखिए वीडियो-
गौरतलब है कि कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों को डर है कि सरकार उनकी मंडी व्यवस्था खत्म कर रही है। जिससे उनको सरकार की ओर मिलने वाली एमएसपी बंद हो जाएगी। हालांकि सरकार के मंत्री और नेता बिल को लेकर बढ़-चढ़कर दावा कर रहे हैं कि इस कानून से किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा।