गुरुग्राम: फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 11:58 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 52 इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण गोदाम में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर करीब तीन घंटो में दमकल विभाग की दो दर्जन से ज्यादा गाडिय़ों ने काबू पाया। घटना सोमवार शाम करीब साढ़े सात की है। आग ने एक दम इतना भयानक रुप धारण कर लिया कि आग की लपटें दूर दूर तक देखी जा सकती थी।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आग लगी, उसके आसपास दर्जनों रेजीडेंशियल सोसाइटी बनी हुई हैं, गनीमत रही कि दमकल विभाग के कर्मियों ने आग को सोसाइटियों तक नहीं पहुंचने दिया और कोई हताहत नहीं हो पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल, आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

static