गुरुग्राम में बारिश ने बरपाया कहर, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को घर से काम की सलाह, स्कूल रहेंगे बंद
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 08:23 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के कई जिलों मे भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मानसून एक्टिव रहेगा। इसके चलते हरियाणा के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं गुरुग्राम में रविवार को हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बहुत अधिक जलभराव हो गया है। जिसके चलते कई स्थानों पर वाहनों का भारी जाम लग गया।
गुरुग्राम प्रशासन ने भारी बारिश के कारण हो रही समस्याओं व मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कार्पोरेट घरानों को सोमवार को घर से काम करने की सलाह दी है, इसके साथ ही स्कूलों में छुट्टी करने को प्रशासन द्वारा कहा गया है।
वहीं बता दें की गुरुग्राम रविवार को हुई भारी बारिश ने कहर बरपाया है। जिले की मुख्य सड़कें, पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि स्कूल और अस्पताल भी जलमग्न हो गए हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने निवासियों से घर के अंदर रहने और केवल आवश्यक काम के लिए ही बाहर निकलने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कार्यालयों को अपने कर्मचारियों को सोमवार को घर से काम करने की सलाह देने के लिए कहा है, ताकि बारिश रुकते ही सड़कों पर जमा पानी को साफ किया जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)