गुरुग्राम : एक बार फिर आफत बनकर बरसे इंद्रदेव, प्रशासन के दावों की खुली पोल

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 03:53 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): शुक्रवार को दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश एक बार फिर साइबर सिटी के लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हुई।

PunjabKesari, Rain, water, disaster, claim, administration

दरअसल गुरुग्राम में तेज बारिश जैसे ही थमी वैसे ही जिला प्रशासन के तमाम दावे बारिश के तेज़ पानी में बहते नजर आए।

PunjabKesari, Rain, water, disaster, claim, administration

बरसात से कहीं बेसमेंट में मिट्टी के कटाव के बाद 3 से 4 गाड़िया मिट्टी के गड्ढे में समा गई तो कहीं हाल ही में बने अंडर पास में पानी से लबालब हो गए।

PunjabKesari, Rain, water, disaster, claim, administration

बता दें कि उद्योगविहार इलाके में बेसमेंट खोदी जा रही थी तभी मिट्टी के कटाव के चलते दीवार गिर गई। जिसके साथ आस पास खड़ी गाड़िया एक-एक कर बेसमेंट में गिर गई।

PunjabKesari, Rain, water, disaster, claim, administration

वहीं एमजी रोड पर तेज़ बारिश और बहते पानी ने वहां गुजरने वाले लोगों की धड़कनों को तेज कर दिया। वहीं इस मामले में एनएचएआई अधिकारियों की मानें उनका कहना था कि एमजी रोड अंडर पास को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है और रिपेयरिंग के बाद ही इसे दौबारा वाहनों के लिए खोला जाएगा।

PunjabKesari, Rain, water, disaster, claim, administration

जिसके बाद वहां से गुजरे वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari, Rain, water, disaster, claim, administration

जानकारी के अनुसार बीते साल हीरो होंडा चौक अंडर पास में पानी भरा तो जिला प्रशासन ने इसको सुनिश्चित कर दिया था, लेकिन फिर से हुई बरसात ने वाहन चालकों को फिर से डरा दिया।

PunjabKesari, Rain, water, disaster, claim, administration

इस मॉनसून ने जिला प्रशासन के तमाम योजनाओं पर पानी फेर जमीनी हकीकत जरूर बयां कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static