Gurugram Pollution: GRAP-4 का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान, 1.60 लाख वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 06:35 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः गुरुग्राम में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इस पर नकेल कसने के लिए नगर निगम ने टीमें गठित की है। ये टीम ऐसे लोगों पर नजर रख रही है, जो प्रदूषण फैला रहे हैं और ग्रेप-4 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम की टीम उचित कदम उठा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम ने नियमों को उल्लंघन करने वालों के लगभग 550 से ज्यादा चालान काटे गए हैं तो वहीं लाखों रुपये की चालान राशि वसूली गई है।

गुरुग्राम नगर निगम आए दिन लोगों से यही अपील कर रहा है कि प्रदूषण को कम करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। वहीं, नगर निगम कमिश्नर की तरफ से साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोई व्यक्ति  कूड़े को आग लगाएगा या फिर ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई  की जाएगी। व

इसके साथ नगर निगम कमिश्ननर ने कहा कि लोगों को प्रदूषण के बीच भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। बता दें अब तक नगर निगम ने 550 से ज्यादा चालान काटे हैं, जिस पर 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि वसूल की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static