ज्ञान चंद गुप्ता ने लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात, हरियाणा की अलग विधानसभा पर हुई चर्चा: सूत्र
punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में हरियाणा की अलग विधानसभा पर भी चर्चा हुई।
बता दें कि गुप्ता ने संसद भवन और नवगठित राज्यों के आधुनिक विधान भवनों की तर्ज पर हरियाणा के लिए भी भव्य विधान भवन की मांग की है। इसको लेकर कुछ दिन पहले उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख दिया था।
पत्र में ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा था कि राज्य के अस्तित्व में आने के करीब 55 साल बाद भी हरियाणा विधानसभा स्थान अभाव का दंश झेल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब से बंटवारे के वक्त हुए समझौते के अनुसार हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा नहीं मिल पाया है। दोनों प्रांतों का एक ही विधान भवन होने के कारण अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
पानी को लेकर पंजाब का फर्ज बनता है कि वह अपने छोटे भाई हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा दे: डिप्टी स्पीकर
