छापेमारी में खुले मिले जिम, दो ऑपरेटरों पर हुई कानूनी कार्रवाई, 7 के चालान काटे

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 05:20 PM (IST)

पानीपत (खर्ब): कोविड-19 के दृष्टिगत लगाए गए लॉकडाऊन का पालन करना सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है। जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि लॉकडाऊन के दौरान जिला प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना की जा रही है। जिस पर जिला प्रशासन की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इसराना के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान ए-वन फिटनेस जिम तथा 24*7 फिट जिम खुले पाए गए और जिम संचालकों को आदेशों की उल्लंघना करते हुए पाया गया। जिनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा इन जिमों के अंदर मिले सात व्यक्तियों का चालान मास्क न लगाने के कारण किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static