फरीदाबाद में 7 करोड़ से ज्यादा ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 16 आरोपितों को किया काबू

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 01:11 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में हुई अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। इस साइबर ठगी के तार चीन से भी जुड़े हुए हैं। अब तक साइबर ठगी के मामले में 16 लोग है। इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भारी मात्रा में अलग-अलग बैंकों की पासबुक व चेक, काफी संख्या में मोबाइल फोन एटीएम कार्ड सहित 14 लाख रुपए नकद बरामद कर लिया है।  

PunjabKesari

लोगों को स्टॉक मार्केट के नाम पर लालच देकर करते थे ठगी 

पुलिस गिरफ्त में नजर आ रहे यह वहीं आरोपी है जो लोगों को स्टॉक मार्केट के नाम पर लालच देकर साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं यह आरोपी चीन से अपना लिंक रखते हैं। लोगों को पहले स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में फसाते हैं और फिर उनसे मोटी रकम वसूल कर उन्हें ठग लेते हैं। 

साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 

बता दें कि बीते दिनों फरीदाबाद के सेक्टर-15 की रहने वाली एक लड़की ने साइबर पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें उसने स्टॉक मार्केट में करीब 7 करोड़ 59 लाख रुपए की ठगी होना बताया था, जिसके बाद फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने एक कमेटी का गठन किया, जिसमें साइबर एसीपी अभिमन्यु गोयत को इस एस का इंचार्ज बनाया और अन्य पुलिसकर्मी इस एसआईटी में शामिल किए। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एसआईटी की टीम ने अब तक इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग हरियाणा सहित आसपास के राज्यों के रहने वाले हैं, जिनका सीधा लिंक चीन से बताया जा रहा है। 

14 लाख रुपए सहित अन्य सामान बरामद 

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह ने बताया कि यह लोग आसपास के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं और उनसे पैसे वसूल कर उन्हें डॉलर में कन्वर्ट कर चीन भेजते हैं और ऐसा करने के लिए इन्हें मोटा कमीशन मिलता हैय़ फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए आरोपियों से लगभग 14 लाख रुपए सहित विभिन्न बैंकों की पासबुक चेक बुक एटीएम कार्ड सैकड़ों की संख्या में सिम और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में अभी और लोगों का इस पूरे मामले से लिंक बता रही है। बचे हुए आरोपियों को ही जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static