मंगेतर के साथ शादी कर नए जीवन की करनी थी शुरूआत, हादसे में गई जान

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 01:09 PM (IST)

करनाल:   बैंक अधिकारी विश्वास सरदाना को अपनी मंगेतर के साथ शादी कर नए जीवन की शुरूआत करनी थी, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। हिमाचल के कुल्लू में हुए हादसे में उनकी और उनकी मंगेतर सहित चार लोगों की जान चली गई। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बनी है। परिजनों ने बताया कि विश्वास की आगामी दिसंबर माह में शादी होनी थी जिसकी तैयारी चल रही थी।

बीते शुक्रवार को विश्वास सरदाना अपनी मंगेतर उत्तर प्रदेश के संभल स्थित गांधी रोड चंदौसी निवासी सलोनी साहनी (27) व अन्य पांच दोस्तों के साथ हिमाचल के कुल्लू घूमने गए थे। कुल्लू से 63 किलोमीटर दूर बंजार घाटी के पर्यटन स्थल जिभी के पास उनकी कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा रविवार रात 8:30 बजे बंजार घाटी के घियागी के पास हुआ। इस हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static