जनता दरबार: हांसी CMO पर 5 लाख ठगने का आरोप, गब्बर ने कार्रवाई के दिए आदेश
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 06:23 PM (IST)

अंबाला : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के दरबार में हांसी से पहुंचे डॉक्टर साहिल ने सीएमओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। साहिल ने बताया कि अस्पताल में पिछले महीने एक डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की जान को खतरा था। उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी करवा दी थी। उसके बाद 29 जुलाई को अस्पताल में हेल्थ विभाग की टीम आई और केस में फंसाने की धमकी दी। इस दौरान डॉक्टर ने आरोप लगाया कि सीएमओ ने उससे 5 लाख हड़पे व वह 10 लाख रुपए की और डिमांड कर रहा है। विज ने एसीएस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को फोन कर लगाई फटकार
वहीं गोहाना से दुराचार के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की शिकायत आई। विज ने सोनीपत पुलिस कमिशनर को फोन कर फटकार लगाई। असंध से पहुंची युवती ने शिकायत दी कि उसके भाई पर हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और जांच कर रहे एएसआई ने उल्टा उसे धमकाया। गृह मंत्री ने करनाल एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।