हांसी के विधायक विनोद भयाना और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 05:02 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हरियाणा में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। कई नेता व अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब हांसी के विधायक विनोद भयाना और उनकी पत्नी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। विधायक तथा उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा कि आज मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सबकी दुआओं से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा। इसके साथ उन्होंने लिखा कि जो लोग गत कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर ले एवं जांच करवाएं।