खुशियां मातम में बदली, हादसे में बाउंसर की दर्दनाक मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 09:22 PM (IST)

नूंह : नूंह में शादी से एक महीने पहले ही युवक की हादसे में मौत हो गई। युवक का एक्सीडेंट तब हुआ जब वह अपने कपड़े ड्राई क्लीन करवाने जा रहा था। गांव रायसिका के पास उसकी बाइक कैंटर से टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान खेड़ी निवासी अरमान खान के रूप में हुई है, जो कि बाउंसर की जॉब कर रहा था।
जानकारी के अनुसार मृतक अरमान गुरुवार को बाइक से कपड़े ड्राईक्लीन कराने के लिए सोहना गया हुआ था। जब वह वापिस आ रहा था तो दिल्ली-अलवर रोड़ पर गांव रायसिका के पास पहुंचा तो कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अरमान की मौके पर ही मौत हो गई।
महीने बाद होनी थी शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि 21 वर्षीय अरमान फरीदाबाद में बाउंसर की जॉब करता था। एक महीने बाद ही उसकी शादी होनी थी। घर में ईद के साथ-साथ शादी की भी तैयारी चल रही थी। परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन अरमान की मौत के बाद खुशियां मातम में बदल गई। वहीं अरमान के पिता किसान हैं, जो जमीन के मुआवजे के लिए धरना दे रहे थे। पुलिस ने 11 मार्च को उन्हें हिरासत में लिया था। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)