आंदोलन खत्म करने पर हरेंद्र पुनिया का बड़ा बयान, बोले- न्याय मिलने तक प्रदर्शन रहेगा जारी
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 06:15 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का हल्ला बोल लगातार जारी है। वहीं बजरंग पुनिया के बड़े भाई हरेंद्र पुनिया ने आंदोलन खत्म करने को लेकर चल रही खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जब तक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने अमित शाह के साथ पहलवानों की मुलाकात को लेकर कहा कि अभी बजरंग पुनिया से बातचीत नहीं हुई है। इस मामले में जैसे ही बात होगी, वैसे ही बता दिया जाएगा। वहीं किसान संगठनों खाप पंचायतों और देश की जनता को एक साथ इकट्ठा करने के लिए जल्द ही महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)