हर्ष छिकारा का नया फॉर्म हाउस सील, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 04:02 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत नगर निगम ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिकारा के नवनिर्मित मकान को सील कर दिया है। यह कार्रवाई महलाना रोड स्थित उनके फॉर्म हाउस पर की गई, जहां नियमों के खिलाफ निर्माण कार्य किया जा रहा था। निगम की टीम को सूचना मिली थी कि महलाना रोड पर खेतों के बीच एक महलनुमा फॉर्म हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर शुक्रवार शाम निगम की टीम हर्ष छिकारा के फार्म हाउस पर पहुंची मौके पर पहुंची और जांच की।

लीगल दस्तावेज नहीं मिले

PunjabKesari

जांच के दौरान टीम ने निर्माण से संबंधित अनुमति और स्वीकृत भवन योजना के दस्तावेज मांगे, लेकिन हर्ष छिकारा की ओर से कोई भी वैध कागजात पेश नहीं किए जा सके। अधिकारियों ने इसे नियमों का सीधा उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया।

ग्रैप-3 के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बिना पूर्व अनुमति और स्वीकृत नक्शे के किसी भी प्रकार का निर्माण गैरकानूनी है। निर्माण कार्य के लिए परमिशन नहीं ली गई थी, इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

दस्तावेज जमा कराने के मौका दिया 

निगम प्रशासन की ओर से संबंधित पक्ष को मंगलवार तक आवश्यक दस्तावेज जमा कराने का अवसर दिया गया है। यदि तय समय सीमा तक अनुमति से जुड़े कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

सीलिंग ऑर्डर के अनुसार यह भवन सिटावली निवासी योगेश की पत्नी आरती देवी के नाम दर्ज है। नगर निगम ने साफ निर्देश दिए हैं कि सील किए गए भवन में कोई प्रवेश न करे, न ही किसी प्रकार की गतिविधि संचालित की जाए। आदेशों की अवहेलना करने पर हरियाणा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट, 1994 के तहत सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बता दें कि हर्ष छिकारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए घर से संबंधित जानकारी फैंस के साथ सांझा करते रहते थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static