हर्ष छिकारा का नया फॉर्म हाउस सील, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 04:02 PM (IST)
सोनीपत : सोनीपत नगर निगम ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिकारा के नवनिर्मित मकान को सील कर दिया है। यह कार्रवाई महलाना रोड स्थित उनके फॉर्म हाउस पर की गई, जहां नियमों के खिलाफ निर्माण कार्य किया जा रहा था। निगम की टीम को सूचना मिली थी कि महलाना रोड पर खेतों के बीच एक महलनुमा फॉर्म हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत के आधार पर शुक्रवार शाम निगम की टीम हर्ष छिकारा के फार्म हाउस पर पहुंची मौके पर पहुंची और जांच की।
लीगल दस्तावेज नहीं मिले

जांच के दौरान टीम ने निर्माण से संबंधित अनुमति और स्वीकृत भवन योजना के दस्तावेज मांगे, लेकिन हर्ष छिकारा की ओर से कोई भी वैध कागजात पेश नहीं किए जा सके। अधिकारियों ने इसे नियमों का सीधा उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया।
ग्रैप-3 के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बिना पूर्व अनुमति और स्वीकृत नक्शे के किसी भी प्रकार का निर्माण गैरकानूनी है। निर्माण कार्य के लिए परमिशन नहीं ली गई थी, इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

दस्तावेज जमा कराने के मौका दिया
निगम प्रशासन की ओर से संबंधित पक्ष को मंगलवार तक आवश्यक दस्तावेज जमा कराने का अवसर दिया गया है। यदि तय समय सीमा तक अनुमति से जुड़े कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सीलिंग ऑर्डर के अनुसार यह भवन सिटावली निवासी योगेश की पत्नी आरती देवी के नाम दर्ज है। नगर निगम ने साफ निर्देश दिए हैं कि सील किए गए भवन में कोई प्रवेश न करे, न ही किसी प्रकार की गतिविधि संचालित की जाए। आदेशों की अवहेलना करने पर हरियाणा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट, 1994 के तहत सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बता दें कि हर्ष छिकारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए घर से संबंधित जानकारी फैंस के साथ सांझा करते रहते थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)