पूर्व एवं मौजूदा मुख्यमंत्री के लाडले हरविंदर कल्याण बड़ी अग्नि परीक्षा के लिए तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 07:54 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में होने वाला पहला विधानसभा सत्र तीन दिन का बुधवार से शुरू हो रहा है। हैफेड चेयरमैन  तथा पीएसी(सम्बंधित विधानसभा) के चेयरमैन रहते हुए कुशल तथा सुलझे हुए राजनीतिक व्यक्तित्व की छवि स्थापित कर चुके इमानदार -कर्मठ व निष्ठावान हरविंदर कल्याण की यह बतौर विधानसभा स्पीकर पहली अग्नि परीक्षा है। शिक्षा की दृष्टि से बतौर इंजीनियर हरविंदर कल्याण अपने पिता देवी सिंह रोड की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं। हरविंदर कल्याण पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के अत्यंत प्रिय - विश्वासपात्र एवं लाडले विधायक रहे हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी इनके मधुर संबंध और निकटता किसी से छुपी नहीं है। अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय नेता हरविंदर कल्याण तीसरी बार घरौंडा से विधायक बनकर अपनी मजबूत पकड़ भी साबित कर चुके हैं।हाल ही में चीफ सैक्ट्री विवेक जोशी से भी उनकी मीटिंग हुई।


कल्याण की अध्यक्षता में विपक्ष के कम आक्रामक रहने की उम्मीद

बता दें कि हरविंदर कल्याण का व्यक्तित्व बेहद मिलनसार- स्वभाव बेहद मधुवासी एवं ईमानदार नेता का है। आमतौर पर चर्चा में हमेशा रहता है कि कल्याण की विचारधारा बेहद यारों के यार वाली रही है। क्षेत्र की जनता के हर दुख सुख में शामिल होने की उनकी छवि का फायदा इन्हें विधानसभा चुनाव में हमेशा से मिलता रहा है। इसलिए कह सकते हैं कि  हरविंद्र कल्याण को सर्वसम्मति से निर्विरोध विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाना कोई इतेफाक नही है। ऐसा नहीं कि विधानसभा अध्यक्ष कल्याण केवल  भाजपा विधायकों के ही दोस्त माने जाते हो बल्कि विपक्ष के नेता भी उनके मिलनसार रवैये की हमेशा तारीफ करते हुए नजर आते रहे हैं। यही कारण है कि कल्याण के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने जहां उनकी नियुक्ति का स्वागत किया वहीं सत्ता और विपक्ष दोनों की ओर से कल्याण की कार्यप्रणाली को लेकर उनकी खुलकर तारीफ भी की गई थी। इसलिए ऐसी उम्मीद है कि कल्याण की अध्यक्षता में होने वाले इस सत्र में विपक्ष भी ज्यादा आक्रामक रवैए में नहीं दिखेगा



 अनेकों संसदीय समीतियों में विधाई कामकाज को निष्पक्षता के साथ कर चुके हैं कल्याण काम

माना जा रहा है कि जनसेवक के रूप में लंबा अनुभव, अनूठी कार्यशैली, विनम्रता और विवेक जैसे अद्भूत व्यक्तित्व जैसे गुणों से विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। सैनी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पास राजनीतिक और सामाजिक जीवन का लंबा अनुभव है। धरातल से जुड़े होने के कारण उनके पास उच्च स्तर का प्रशासनिक अनुभव है। धरातल से जुड़े होने के कारण वह उच्च स्तर की प्रशासनिक समझ रखते हैं। बीते 10 सालों के दौरान उन्होंने अनेक संसदीय समीतियों में विधाई कामकाज को निष्पक्षता के साथ किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2019 से 2023 की अवधि में हरविंद्र कल्याण लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा वह अनुमान समिति और स्वामित्व उपकरण समिति के भी अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह अपनी कार्यकुशलता और निष्पक्ष प्रवृति से सदन की कार्यवाही का संचालन भी प्रभावी रूप से करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static