कुरुक्षेत्र के थीम पार्क से सांसद सैनी ने भरी हुंकार, बोले- जनता जनार्दन ही है असली सरकार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 01:27 PM (IST)

अम्बाला शहर (रीटा शर्मा): कुरुक्षेत्र की धरती से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने सोमवार को महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि पर आयोजित समानता महासम्मेलन में प्रदेश में ओ.बी.सी. की राजनीति का शंखनाद कर डाला। राजकुमार सैनी रैली में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में जुटी उत्साहित भीड़ ने विपक्षी नेताओं के साथ-साथ सत्ता पक्ष के उन नेताओं को भी आईना दिखा दिया जो किसी न किसी बहाने सांसद सैनी के इस सम्मेलन को फेल करने का प्रयास कर रहे थे। सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि जनता जनार्दन ही असली सरकार है।
आरक्षण आंदोलनों की वजह से कृषि से घटती आय और देशभर में निजी क्षेत्र में नौकरियों की कमी है। अगर निष्पक्षता से गौर किया जाएं तो आरक्षण के मुद्दे पर अभी तक उन्हीं जातियों ने हिंसक आंदोलन किया है जो आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक तौर पर मजबूत हैं और वहीं अपनी मजबूती का फायदा उठाकर इस प्रकार के दंगों की चक्की चलाते हैं, जिसमें कमजोर, दलित व पिछड़ा वर्ग पीस जाता है।
कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर जुटी भारी भीड़ से गद्गद सैनी ने जनता के आगे नतमस्तक होते हुए कहा कि वे प्रदेश के शोषित, वंचित, पिछड़े व दबे कुचले वर्गों के आज के उत्साह को देखते हुए कह सकते हैं, कि वर्षों से जबरी दबाया जा रहा यह वर्ग अब जाग चुका है और अब इस वंचित वर्ग की आवाज को और दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बेशक हम 1947 में अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद हो गए लेकिन प्रदेश में दलित, शोषित, पिछड़े वर्ग को आज भी कुछ ताकतें अपना गुलाम समझती रही। इस दबे कुचले वर्गों के हकों पर लगातार डाका पड़ता रहा। जब भी इस वर्ग ने अपने हकों के लिए आवाज उठाई, उन्हें चुप कराने के लिए जुल्म किए।
सैनी ने कहा कि उन्होंने किसी जाति विशेष का विरोध नहीं किया, केवल दबे कुचले, वंचित लोगों के हकों को छीनने के प्रयास का विरोध किया जिससे मुझे निशाने पर ले लिया गया। सैनी ने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानते, लोगों को लठ, गोली, डंडे, फंक से डराते हैं, वो ही लोग राजकुमार सैनी की भाषा पर उंगली उठाते हैं। सैनी ने कहा कि अगले वर्ष 28 नवम्बर जींद में रैली का आयोजन किया जाएगा।
बढ़ती जनसंख्या देश को गर्त में धकेल रही
सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि आज देश की बढ़ती जनसंख्या पर सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। मात्र सभी का एक कारण राज्यसभा है। बढ़ती जनसंख्या हमारे देश को गर्त की ओर धकेल रही है। जनसंख्या पर नियंत्रण रखना जरूरी है, ताकि देश को आगे ले जाया जा सके। राजकुमार सैनी ने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का सिर फोड़ दिया। जिन लोगों ने युवकों को उकसा कर मुझ पर हमला करवाया, ऐसे लोग आज पिछड़े लोगों की आवाज उठाने पर राजकुमार को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं।
ऐसे लोगों में विपक्षी नेताओं के साथ हमारी अपनी पार्टी के भी कुछ नेता शामिल हैं। सैनी ने भारी भीड़ को आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पहचान कर उन्हें समय आने पर लोकतांत्रिक ढंग से मुंहतोड़ जवाब दें। सैनी ने कहा कि अब से पहले बने लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने भाई भतीजावाद जातिवाद करते हुए नौकरियों में धांधली की है। एक परिवार के कई कई सदस्यों को नौकरी की बंदरबांट की गई जबकि कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिन्हें प्रदेश गठन के 50 वर्षों में एक सदस्य को नौकरी नहीं मिली।