बचन सिंह आर्य उत्तराखंड में करेंगे नोटबंदी की खामियों का पर्दाफाश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 02:03 PM (IST)

सफीदों (प्रवीन): प्रदेश के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य उत्तराखंड में जाकर नोटबंदी की खामियों का पर्दाफाश करेंगे। कांग्रेस आलाकमान ने बचन सिंह आर्य को उत्तराखंड में नोटबंदी जोनल को-आर्डिनेटर  बनाकर उन्हें 3 जिलों की कमान सौंपी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में नेताओं की एक बैठक ली थी और उनसे मंत्रणा करने के उपरांत निर्णय लिया गया था कि 30 जनवरी तक 3 चरण के कार्यक्रम के तहत नोटबंदी की नाकामयाबी, विफलता और देश को हुई पीड़ा को उजागर करने के लिए पूरे देश में जोरदार अभियान चलाया जाएगा। बैठक में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य भी मौजूद थे। 

इस अभियान के लिए पार्टी ने स्टेट लेवल कॉ-आर्डिनेटर्स और हर 3 जिलों पर एक जोनल कॉर्डिनेटर नियुक्त करके जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उसी कड़ी में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बचन सिंह आर्य को उत्तराखंड में जोनल को-आर्डिनेटर नियुक्त किया है। उत्तराखंड रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में बचन सिंह आर्य ने कहा कि वे कांग्रेस आलाकमान के धन्यवादी है, जिन्होंने उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड में रहकर नोटबंदी घोटाले का पर्दाफाश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static