नाेटबंदी : श्याही लगाने का फार्मूला भी नहीं दिला पाया नोट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 06:23 PM (IST)

भिवानी (अशाेक) : पीएम मोदी की काला धन लाने की मुहिम के तहत बदले जा रहे 500 व 1000 के नोटों का मामला आज भी विरोध से नहीं बच पाया। भिवानी के कई बैंको के एटीएम काम नहीं कर रहे हैं।  लोगों ने मोदी के कदम काे अच्छा बताया साथ ही उनका कहना है कि अव्यवस्था अधिक है।

यह परेशानी काले धन वाले करोड़पतियों काे नहीं बल्कि आम आदमी, मजदुर, किसान ,बूढों काे हाे रही है। जो अपना कामकाज छोड़कर सुबह लंबी कतारों में खड़े होते हैं और उन्हें खाली हाथ वापिस लाैटना पड़ता है।

नोटों के लिए श्याही लगाने का फार्मूला भी कमजौर नजर आ रहा है। लोगों ने कहा कि सरकार व प्रसाशन ने वोटों की तरह ग्राहकों को नोटों के लिए इंक लगाकर व्यवस्था को सही करना चाहा पर फिर भी लंबी कतारों में लगी लोगोें की भीड़ बैंको की व्यवस्था को बोनी कर रही है।

वहीं इनसो कार्यकर्ताओं ने  बताया कि वे  बैंकाें के बाहर अनपढ़ व पीड़ित व्यक्ति का फार्म भरकर उनकी सहायता कर रहे हैं। साथ ही बैंको के बाहर लंबी कतारों में खड़े लागाें के लिए जलपान की सेवा भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static