कांग्रेस ने देश को गरीबी के सिवा कुछ नहीं दिया: सैनी

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 04:03 PM (IST)

कौल (बलवान): अमीर और गरीब के बीच की खाई जब तक समाप्त नहीं होती तब तक गरीब लोगों का उद्धार नहीं होगा। देश में अमीरी और गरीबी की बीमारी वर्षों पुरानी है। अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा जबकि गरीब गरीबी की दलदल में धंसता जा रहा है। 60 साल तक देश पर राज करने वाली पार्टी ने आज तक गरीबों को गरीबी के सिवाय कुछ नहीं दिया है।

उक्त विचार देर सायं कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद राजकुमार सैनी ने कपिल मुनि ऋषि की तपो स्थली पर पहुंचकर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। वहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ सांसद का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने ने विशाल महा अखंड यज्ञ मेें आहुति डाली। इस अवसर पर साध्वी वेद प्रियनंद पूनम देवी, भाजपा नेता बलकार गोलन, ढांड मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र फौजी, सांसद निजी सचिव अश्विनी, सतपाल, सुरेंद्र, बीटा कौल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static