Haryana School Name Change: हरियाणा के 75 सरकारी स्कूलों का नाम होगा चेंज! जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:49 PM (IST)

डेस्कः देश के लिए जान कुर्बान करने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। दरअसल शिक्षा विभाग राज्य के 75 स्कूलों का नाम इन बहादुर सैनिकों के नाम पर रखेगा। बता दें राज्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हरियाणा में राज्य-स्तरीय 'सेवा पखवाड़ा' मनाया जाएगा। इस दो हफ्ते के कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देना और विकास योजनाओं को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है।

नए नामांकन वाले ये स्कूल वर्तमान में केवल अपने गांव के नाम से जाने जाते हैं। पहले से शहीदों के नाम पर नामांकित स्कूल इस पहल में शामिल नहीं होंगे। जिन स्कूलों के नाम बदले जाने हैं, उनकी सूची जिला सैनिक कल्याण बोर्ड शिक्षा विभाग के परामर्श से तैयार कर सरकार को दस दिनों के भीतर भेजी जाएगी। यह काम सेवा पखवाड़ा शुरू होने से पहले पूरा होना आवश्यक है। शनिवार को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

इस अभियान के तहत पूरे राज्य में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि सभी जिलों में मंत्री इन कार्यक्रमों के अध्यक्ष रहेंगे। पूर्व सैनिकों के सहयोग से राज्यव्यापी प्लास्टिक-मुक्त और व्यापक स्वच्छता अभियान भी शुरू किया जाएगा।

यह ध्यान देने योग्य है कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन (2 अक्टूबर) तक चलेगा। शिक्षा विभाग स्कूलों और कॉलेजों में निबंध लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला, रंगोली, और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static