Haryana Accident: आसौदा मोड़ पर बड़ा हादसा, सोनीपत से बहादुरगढ़ जा रही बस पलटी, 25 से अधिक यात्री घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:58 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : सोनीपत से बहादुरगढ़ आ रही एक निजी बस रविवार शाम को आसौदा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बस हादसा

 

जानकारी के अनुसार आसौदा गांव से आगे दिल्ली रोहतक रोड पर आसौदा मोड़ के पास ड्राइवर ने लापरवाही से बस को अचानक मोड़ दिया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई और चारों तरफ चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद दिल्ली रोहतक रोड पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा। घायलों को राहगीरों ने बस से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया और हल्की चोट वाले यात्रियों को उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई।  गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। 

बस में 60 से ज्यादा सवारियों को भरा गया थाः घायल सवारियां

 सवारियों ने बताया कि बस सोनीपत से वाया खरखोदा होकर बहादुरगढ़ आ रही थी। बस में ठूस ठूस कर 60 से ज्यादा सवारियों को भरा गया था। ऊपर से बस ड्राइवर तेज रफ्तार और लापरवाही से बस को चलाता आ रहा था। घायलों ने बताया कि चालक लगातार गलत तरीके से बस को चला रहा था। सवारियों ने उसे बस को ठीक ढंग से चलाने का आग्रह भी किया लेकिन वह नहीं माना और आसौदा मोड़ पर जब बस पहुंची तो चालक की लापरवाही के कारण पलट गई। सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों के प्राथमिक बयान भी दर्ज किए हैं, जबकि हादसे कारणों की जांच फिलहाल जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static