''हमें उम्मीद है कि...'', हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर AAP सांसद राघव चड्ढा का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 08:38 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा या नहीं इस पर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पा रही है। दिल्ली में आप नेता राघव चड्ढा से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, "अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है, यह कल या परसों तक हो जाएगा।" 

गौर रहे कि शुक्रवार को ये खबर सामने आई थी कि कांग्रेस और आम आप के बीच अलायंस को लेकर बात नहीं बन पा रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राघव चड्ढा ने कहा, "अभी बातचीत चल रही है. हमें उम्मीद है कि देश के हित में, हरियाणा के हित में गठबंधन किया जा सकता है। इसको लेकर हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद कायम है चर्चाएं चल रही हैं। 

 
बता दें कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, अजय माकन और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से गठबंधन पर चर्चा के लिए राघव चड्ढा को जिम्मेदारी दी गई है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static