विधानसभा की मीडिया एडवाइजरी कमेटी का हुआ चुनाव, दीपक बंसल अध्यक्ष और चंद्रशेखर धरणी बने सचिव
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 02:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा की मीडिया एडवाइजरी कमेटी का चुनाव सोमवार को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार दीपक बंसल को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं चंद्रशेखर धरणी सचिव और अनिल गाबा कमेटी के उपाध्यक्ष के पद पर चुने गए हैं। वहीं मीडिया एडवाइजरी कमेटी के सदस्य निश्चल भटनागर अपने पिता की तबीयत खराब होने के चलते चुनाव में शामिल नहीं हो सके। सतेंद्र चौहान भी निजी व्यस्तता के चलते इस मौके पर मौजूद नहीं रह पाए।
सर्वसम्मति से हुए चुनाव में मीडिया एडवाइजरी कमेटी के सदस्य पत्रकार दिनेश भारद्वाज, राकेश गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, सुशील भार्गव, प्रवीण पांडे,महावीर जैन,संजीव शर्मा, पवन सिंवर, अंकित दुदानी, विपिन परमार ,जितेंद्र चौधरी मौजूद रहे। हरियाणा विधानसभा की नवगठित मीडिया एडवाइजरी कमेटी ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)