कल से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का सत्र, कोविड टेस्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 02:56 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा का कल शुरु होने वाला सत्र दोपहर दो बजे शुरु होगा जिसके लिए विधानसभा की ओर से खास तैयारी कर ली गई है। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस बार भी सत्र में कोरोना टेस्ट के बाद ही एंट्री दी जाए।  कोविड के कारण इस बार का सत्र भी दो दिनों का रखा गया है। इस बार भी अंदर दर्शकों और स्पीकर गैलरी में आने वाले गैस्ट अंदर नहीं जा सकेंगे, इसी तरह से मीडिया के लिए भी अंदर गैलरी के स्थान पर हरियाणा निवास में व्यवस्था होगी।

 दिन चलने के बाद में सत्र का सत्रावसान हो जाएगा। हालही में पंजाब की ओर से भी दो दिनों का सत्र बुलाया गया था, लेकिन एक दिन का समय बढा दिया गया था। पिछली बार की तरह से इस बार भी सभी विधायकों को कोविड को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने और कोविड की रिपोर्ट को वैकल्पिक तौर पर रखा गया है। इस बार का सत्र बरौदा विधानसभा की सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आने के पहले होने जा रहा है। यह सत्र कईं मायनों में अहम रहेगा, विपक्ष की ओर से जहां सत्तापक्ष पर निकिता हत्याकांड को लेकर हमले की तैयारी की जा रही है। वहीं सरकार की ओर से भी विपक्ष को जवाब देने की पूरी तैयारी की जा रही है। बरौदा में चुनाव प्रचार थमने के बाद में अब राजधानी में रौनक बढ़ने जा रही है, अब से पहले नेतागण सभी पार्टियों से वहां चुनावी दंगल में व्यस्त चल रहे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static