Haryana: इनेलो जिला अध्यक्ष के फार्म हाउस पर कब्जे की कोशिश, दीवार फांदकर घुसे थे बदमाश, महिलाओं से की छेड़छाड़...

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:26 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में इनेलो जिला अध्यक्ष के फार्म हाउस पर देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे दर्जनों हथियारबंद बदमाश फार्म हाउस में जबरन घुस आए और कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने फार्म हाउस में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की, नकदी और जेवरात लूटे और मौके से फरार हो गए।

घटना में शामिल बदमाशों की संख्या करीब 15-16 बताई जा रही है। फरार होने से पहले सभी आरोपी फार्म हाउस में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए हैं। वहीं, भागने के दौरान एक बदमाश की टिन की छत से गिरने पर टांग टूट गई। घायल अवस्था में वह सुबह फार्म हाउस में पड़ा मिला, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

बदमाशों के ये नाम आए सामने

पुलिस ने बताया कि इस वारदात में रवि बाल जाटान, राजेश मलिक (कच्चा फाटक, काबड़ी रोड) और सुनील शर्मा (बाबरपुर) के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और घायल आरोपी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रहीः SHO

सदर थाना SHO बलजीत सिंह के अनुसार, यह वारदात फार्म हाउस पर कब्जा करने की नीयत से की गई प्रतीत होती है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static